Home » ODISHA : नीट यूजी परीक्षा में राजगांगपुर डालमिया विद्या मंदिर के हरिओम गौतम ने परचम लहराया

ODISHA : नीट यूजी परीक्षा में राजगांगपुर डालमिया विद्या मंदिर के हरिओम गौतम ने परचम लहराया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला: नीट यूजी परीक्षा 2023 के परिणाम जारी हो चुके हैं , इसमें राजगांगपुर डालमिया विद्या मंदिर के हरिओम गौतम ने (EWS category) में 19वा रैंक और जनरल category में 303 रैंक लाकर अपने शहर और स्कूल का नाम रोशन किया है । रोज 8/ 10 घंटे की पढ़ाई और सवाल पूछने की ललक ने हरी ओम गौतम को नीट में अच्छा प्रदर्शन करवाया है । नीट यूजी परीक्षा 2023 की परीक्षा में शहर के हरिओम हरी ओम गौतम ने परचम लहराया है जहां हरिओम गौतम ने कुल 730 में 700 अंक हासिल कर देशभर में जनरल कैटोगैरी में 303 रैंक हासिल की है. बचपन से डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखने वाले हरिओम गौतम ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुओं और माता पिता को दिया है । हरिओम गौतम ने बताया है कि दिल्ली एम्स अस्पताल या मध्य प्रदेश के भोपाल में जाकर अपनी एम.बी.बी.एस की पढ़ाई पुरी करेंगे । हरिओम ने घर पर ही दिन रात मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है इसके लिए उन्होंने कोई ट्यूशन या कोई कोचीन नहीं लिया सिर्फ घर पर रहकर अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है । जानकारी मिली है कि हरिओम गौतम शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी छात्र थे .गौतम को 12वीं क्लास में 98 फीसदी अंक हासिल हुए थे. वहीं उन्हें 10वीं क्लास में उन्होंने 99 फीसदी अंक हासिल किए थे. वहीं गौतम आगे चलकर एक अच्छे डॉक्टर बनना चाहते है ।

Related Articles