सेंट्रल डेस्क: Om Birla elected Lok Sabha Speaker for Second Time: लोकसभा के अध्यक्ष दूसरी बार ओम बिरला बने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया था। एनडीए के सभी दलों ने पीएम के प्रस्तावित नाम का समर्थन किया। इसके बाद ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव दिया था। 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला अपने आसन तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ गये और बैठे।
Om Birla elected Lok Sabha Speaker for Second Time:अमृतकाल में आपको बड़ा दायित्व मिला है : नरेंद्र मोदी
दोबारा अध्यक्ष बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है, आप दोबारा आसान पर विराजमान हो रहे हैं। उन्होंने पूरे सदन की ओर से बधाई दी। अमृतकाल में आपको बड़ा दायित्व मिला है। आप सभी पांच साल तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, जो काम 70 साल में नहीं हुए, वह सदन के काम आपके नेतृव्व संभव हुए है। पांच साल तक सदन आपके नेतृत्व में चलेगा।
Om Birla elected Lok Sabha Speaker for Second Time:विपक्ष के आवाज को नहीं दबाया जाए : राहुल गांधी
इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार साथ विपक्ष सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास सियासी ताकत ज्यादा है पर विपक्ष भी कमजोर नहीं है, वह भी देश के प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि आप हमारे समाज उठाने का काम करेंगे। विपक्ष की आवाज को दबाना अलोकतांत्रिक है। विपक्ष आपकी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज कितनी सुनी जाती है, यह सदन में अध्यक्ष को तय करना है। जनता ने चुनाव में संविधान की रक्षा काम किया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने भी ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।