Home » होली पर यूपी के इस जिले में शराब की दुकानों की बंदी का आदेश

होली पर यूपी के इस जिले में शराब की दुकानों की बंदी का आदेश

प्रशासन ने इस मौके पर शराब की बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने 14 मार्च 2025 को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोंडा : होली का त्योहार यूपी के गोंडा जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने स्कूल और कॉलेजों में रंग खेलकर अपनी खुशी का इजहार किया, जबकि बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। होली के अवसर पर 14 मार्च को 4326 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा, और अगले दिन यानी 15 मार्च को रंगोत्सव का मुख्य पर्व मनाया जाएगा, जिसमें लोग हर उम्र के लोग धमाल मचाएंगे।

वहीं, प्रशासन ने इस मौके पर शराब की बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने 14 मार्च 2025 को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश देसी और विदेशी शराब, भांग, और डिनेचर्ड स्प्रिट की दुकानों पर लागू होगा। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जिले में शांति बनाए रखने के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत किया है।

यह कदम जनता की सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि होली का त्यौहार बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्वक मनाया जा सके।

Read Also: संभल में होली के दिन निकलेगा जुलूस, ढकी जाएंगी ये 10 मस्जिदें

Related Articles