Home » UP Assembly Budget Session : यूपी बजट सत्र: कोई अस्थि कलश लेकर, कोई जंजीरों में बंधकर पहुंचा सदन… सपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

UP Assembly Budget Session : यूपी बजट सत्र: कोई अस्थि कलश लेकर, कोई जंजीरों में बंधकर पहुंचा सदन… सपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

सपा ने सत्र के पहले ही दिन सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष सिन्हा अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कहा कि "नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे।"

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के पहले दिन संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संबोधित करेंगी, इसके बाद 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं और सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।

सपा का महाकुंभ और मिल्कीपुर उपचुनाव पर विरोध

सपा ने सत्र के पहले ही दिन सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष सिन्हा अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कहा कि ‘नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे’। उनका कहना था कि वे महाकुंभ की भगदड़ और मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल करेंगे। इसके बाद सपा के विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दे रहे हैं, उनका आरोप है कि महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़े सरकार ने छिपाए हैं।

UP Assembly Budget Session: सपा का हंगामेदार विरोध, अस्थि कलश लेकर पहुंचे नेता, महाकुंभ और धांधली पर सरकार को घेरने की तैयारी

ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास प्रदेश के विकास को गति देने का है और विधानसभा सत्र में विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नेगेटिव नैरेटिव पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है। सरकार द्वारा प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है और प्रदेश का बजट आकार लगातार बढ़ रहा है।

ओपी राजभर ने कहा – यह सबसे बड़ा बजट होगा

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे केंद्र सरकार ने खुशहाली का बजट प्रस्तुत किया, वैसे ही प्रदेश का बजट भी हर वर्ग के लिए खुशहाली लाएगा और प्रदेश में विकास की गति तेज होगी।

सपा नेताओं का विरोध

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे, क्योंकि उनका मानना है कि राज्यपाल सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। वहीं, सपा नेता आर.के. वर्मा ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ और कुप्रबंधन के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की यह मांग है कि मृतकों के सही आंकड़े जारी किए जाएं और उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

सुरक्षा इंतजाम

विधानसभा बजट सत्र के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ADCP मनीषा सिंह ने बताया कि विधानसभा के चारों ओर के क्षेत्र को छह भागों में बांट दिया गया है और पूरे क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनके द्वारा निगरानी की जा रही है।

बजट सत्र के पहले दिन के इस हंगामे के बीच यह साफ है कि सपा विपक्षी मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास करेगी, जबकि सरकार अपने विकास कार्यों और बजट को लेकर विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार है।

Read Also: UP ASSEMBLY BUDGET SESSION LIVE : बजट सत्र आज से शुरू, हंगामे की संभावना, 20 फरवरी को पेश होगा बजट

Related Articles