नई दिल्ली: भारत में वनडे क्रिकेट विश्व कप के 11वां संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ ही वहां के कई विशेषज्ञ, प्रशंसक और एंकर भी भारत पहुंचे हुए हैं।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। उसने नीदरलैंड को अपने पहले मैच में हराया है। जबकि उनका दूसर मैच मंगलवार (10 अक्तूबर) को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा लेकिन इसी बीच एक नया विवाद भी सामने आया है। यह विवाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल समा टीवी से जुड़ी पाकिस्तान की मशहूर एंकर जैनब अब्बास को विश्व कप से हटा दिया गया है और उन्हें भारत से बाहर निकाल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जैनब दुबई पहुंच गयी हैं।
पहले यह कहा गया कि भारत की ओर से उन्हें निकाला गया है। लेकिन अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दावा किया जैनब ने व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ा है।
जानिए आईसीसी ने क्या कहा:
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ जैनब को निर्वासित नहीं किया गया है, वह निजी कारणों से वापस गई है।’’ जैनब पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थी। हैदराबाद से उन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद सहित उन शहरों की यात्रा करनी थी जहां पाकिस्तान को खेलना है। लेकिन अचानक वे भारत से दुबई चली गयीं।
जैनब पर भारत व हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का है आरोप:
समा टीवी ने बताया था कि जैनब ने अपने ट्वीट में भारत का अपमान किया था। इसके अलावा उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को भी अपमानित किया था। इससे संबंधित उनका ट्वीट हाल ही में वायरल हुआ था। इस कारण उन्हें विश्व कप से अलग होना पड़ा है। जैनब आईसीसी की ब्रॉडकास्ट टीम में शामिल थीं। वह पाकिस्तान के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आई थीं। इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह देशों के बीच का विवाद है। अब इस पूरे मामले की सच्चाई आईसीसी के अधिकारी ने बता दी है।
जानिए कौन हैं जैनब:
जैनब लंबे समय से क्रिकेट एंकरिंग कर रही हैं और कई बड़े टूर्नामेंट में नजर आ चुकी हैं। वह एक बच्चे की मां हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति काफी समर्पित है। जैनब क्रिकेट एंकर के अलावा मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। उनके पिता नासिर अब्बास क्रिकेटर रह चुके हैं। जैनब के पाकिस्तान सहित कई देशों में प्रशंसक हैं।
READ ALSO : ED Raid: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की छापेमारी