Home » Palamu Youth Murder : पलामू में दिनदहाड़े युवक को अगवा कर तीन किलोमीटर दूर ले गए अपराधी, गोली मार कर हत्या

Palamu Youth Murder : पलामू में दिनदहाड़े युवक को अगवा कर तीन किलोमीटर दूर ले गए अपराधी, गोली मार कर हत्या

* अपराधियों ने पहले पिटाई की, फिर चाकू से गोदा और गले में सटाकर मार दी गोली, एक दोस्त भी था मौजूद...

by Anand Mishra
Palamu Chainpur Youth Murder
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला में रविवार सुबह दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने 30 वर्षीय हसन अली नामक युवक को अगवा किया, बुरी तरह पिटाई की और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान चैनपुर के पठान मोहल्ला निवासी इबरार हजाम (मिस्त्री) के पुत्र हसन अली के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, हसन अली अपने दोस्त विनय अग्रवाल के साथ चैनपुर में अस्पताल चौक के समीप बैठे हुए थे। इसी क्रम में 4 से 5 युवक वहाँ पहुंचे और दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद, उन्होंने हसन अली को जबरन बाइक पर बैठा लिया और वहां से लेकर करीब तीन किलोमीटर दूर चले गए।

शव पर चाकू के निशान, सीसीटीवी और प्रतिबंधित सिरप पुलिस को मिले

तीन किलोमीटर दूर शाहपुर नई मुहल्ला ले जाने के बाद, अपराधियों ने हसन अली की फिर से पिटाई की, फिर चाकू से मारा और अंत में उसके गले के हिस्से में सटाकर गोली मार दी। विनय अग्रवाल ने किसी तरह भागकर घटना की जानकारी हसन के परिजनों को दी। परिजन ढूंढते हुए शाहपुर नई मोहल्ला पहुंचे, जहां से उन्हें हसन का शव बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर के थाना प्रभारी राम शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस को मृतक युवक के पॉकेट से प्रतिबंधित सिरप भी बरामद हुआ है। पुलिस को युवक को ले जाते समय का दृश्य आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद मिला है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

परिजनों ने शाहपुर के सद्दाम पर जताई आशंका, मृतक का आपराधिक इतिहास

परिजनों ने बताया कि हसन अली मोहर्रम के समय घर आया था और वह मुख्य रूप से मुंबई में पेंटिंग का काम करता था। परिजनों ने शाहपुर के सद्दाम नामक युवक पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, हसन अली का आपराधिक इतिहास रहा है और वह वर्ष 2020 में हत्याकांड के आरोप में जेल भी गया था। जेल से निकलने के बाद वह मुंबई में रहकर काम करता था।

गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही पुलिस

थाना प्रभारी राम शर्मा ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का भी पता लगा रही है कि यह आपसी रंजिश थी या कोई अन्य कारण। उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Related Articles