Palamu: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सूशीगंज में एक व्यक्ति अपनी पत्नी से दहेज के तौर पर एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहा था। इसे लेकर वह अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना से आजिज आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगरा गांव में है सुषमा का मायका
बताया जा रहा है कि लातेहार के भरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा गांव के रहने वाले प्रेम परहिया की बेटी सुषमा कुमारी की शादी छतरपुर के सुशीगंज के रहने वाले धर्मेंद्र परहिया से हुई थी। यह शादी साल 2020 में हुई थी।
हैसियत के अनुसार दिया था दान-दहेज
सुषमा कुमारी के पिता का कहना है कि उन्होंने शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। लेकिन, ससुराल में सुषमा कुमारी से कहा जाता था कि वह अपने मायके से ₹ एक लाख रुपए और बाइक ले कर आए। इसे लेकर सुषमा को बराबर प्रताड़ित किया जाता था।
सुषमा ने कई बार परिजनों को दी थी जानकारी
सुषमा ने कई बार अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। बताते हैं कि प्रताड़ना से आजिज आकर सुषमा ने जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद सुषमा कुमारी के पिता के आवेदन पर उसके पति धर्मेंद्र पर परहरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने धर्मेंद्र परहरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: नाले में गिरे दो सगे भाई, दो वर्षीय मासूम की मौत

