Palamu: पलामू जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का झूठा वादा करके दो सहेलियों को हवस का शिकार बनाया गया। इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले ममेरे और फुफेरे भाई हैं। जब पीड़ितों ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उनसे मोटी रकम दहेज के तौर पर मांगी गई और मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया गया। इस संबंध में शहर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक आरोपी, सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव के रहने वाले मिनहाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी, पाटन के पांडेपुरा के खाम्ही राजहरा निवासी शेर मोहम्मद उर्फ शमशेर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों पीड़ित युवतियों का मेडिकल परीक्षण मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में कराया गया है और न्यायालय में उनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित दोनों युवतियां लातेहार जिले की रहने वाली हैं और आपस में सहेलियां हैं। इनमें से एक की उम्र 19 वर्ष है, जबकि दूसरी 18 वर्ष की है। घटना 12 फरवरी की है, जब दोनों को मेदिनीनगर के बैरिया स्थित बंटी लॉज ले जाया गया। आरोप है कि यहां मिनहाज और शमशेर ने शादी का झांसा देकर और उनके विरोध करने के बावजूद अलग-अलग कमरों में उनसे शारीरिक संबंध बनाए।
बताया जा रहा है कि लॉज के कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इसके बाद इस मामले को लेकर अलग-अलग पंचायतों में बैठकें हुईं। इन बैठकों में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कराने पर सहमति भी बनी, लेकिन बाद में आरोपियों और उनके परिवार वालों ने भारी-भरकम दहेज की मांग कर दी, जिसके कारण शादी नहीं हो सकी। मिनहाज और उसके भाई जाहीद अंसारी ने दहेज के रूप में 10 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग की थी, जबकि शमशेर के परिजनों ने 10 लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी की मांग रखी थी।
जांच में यह भी पता चला है कि शमशेर और उसकी प्रेमिका आपस में नजदीकी रिश्तेदार हैं। दोनों की मुलाकात एक रिश्तेदार के घर शादी के दौरान हुई थी। इसके बाद शमशेर अक्सर युवती के घर आता-जाता था। इसी दौरान उसने युवती को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। वहीं, दूसरी पीड़िता (19 वर्षीय युवती) की पहचान मिनहाज से उसकी सहेली ने दो वर्ष पहले कराई थी। तब से दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आरोपी मिनहाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे आरोपी शमशेर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।