Home » Palamu Incident : पलामू में हाई वोल्टेज करंट से झुलसा बिजली मिस्त्री, अस्पताल में भर्ती

Palamu Incident : पलामू में हाई वोल्टेज करंट से झुलसा बिजली मिस्त्री, अस्पताल में भर्ती

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर स्थित जोड़ाबार में पांकी बिजली विभाग के निजी मिस्त्री अंकित कुमार को 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से जोरदार करंट लग गया। इस हादसे में अंकित की कमर, रीढ़ की हड्डी और जांघ बुरी तरह जलकर जख्मी हो गई। उन्हें तुरंत रांची रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जंफर मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार अंकित कुमार पांकी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में निजी तौर पर बिजली की मरम्मत करते थे। मंगलवार रात उसे सूचना मिली कि छतरपुर के जोड़ाबार में 11 हजार वोल्ट के जंफर में फॉल्ट है, जिस कारण सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित है। उसने पांकी बिजली ग्रिड को सूचना दी और बिजली बंद कर दी गई थी। लेकिन जब अंकित पोल पर चढ़ा और मरम्मत करने लगा, उसी समय पांकी ग्रिड से बिजली बहाल कर दी गई। अचानक बिजली आने से अंकित को करंट लग गया।

ग्रामीणों ने की आर्थिक मदद की घोषणा

अंकित कुमार को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी ले जाया गया, जहां से उसे रांची के पारस अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने उसकी स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही भगवान से उसकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। अंकित कुमार गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और कसमार पंचायत के पसहर गांव के निवासी हैं। वह लंबे समय से पांकी विद्युत विभाग से जुड़कर मरम्मत कार्य करता था और कई गांवों में सेवाएं देता था।

Related Articles