Home » Palamu Road Accident : हाइवा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, सड़क जाम व बवाल

Palamu Road Accident : हाइवा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, सड़क जाम व बवाल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : रामगढ़-डालटनगंज मुख्य मार्ग के नावाडीह के बगनी झरिया में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार मजदूर जाकिर मियां की हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जाकिर मियां बेडमा के निवासी थे और उनकी मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शव को उठवाने के मामले में आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

घटना उस समय हुई जब जाकिर मियां अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक (जेएच 03एई 5318) से डालटनगंज मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। डालटनगंज से उन्हें ट्रेन पकड़कर अन्य जगह मजदूरी पर जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी अन्य बाइक से टक्कर लगने के बाद जाकिर बाइक पर से गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहा एक हाइवा उनकी बाइक पर चढ़ गया और सिर पर कुचलकर पार हो गया।

मुखिया पर गंभीर आरोप

घटना के बाद नावाडीह के मुखिया दयानंद प्रसाद ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शव को उठवा लिया, जबकि मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को देखने के लिए मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि मुखिया ने प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया और बिना उनकी अनुमति के शव को उठा लिया।

ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम

इस मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने नाराजगी जताई और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वे मुखिया से पूछ रहे हैं कि क्यों उन्होंने शव को परिजनों के आने से पहले ही उठवा लिया। ग्रामीण अजीमुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया कि मुखिया ने गद्दारी की है और पुलिस प्रशासन को सहयोग किया। वे यह भी जानना चाहते थे कि किस हाइवा की चपेट में आकर जाकिर की मौत हुई।

हाइवा से कई हादसे पहले भी हो चुके हैं

नावाडीह क्षेत्र में चल रहे विभिन्न क्रशरों से निकलने वाले हाइवा की चपेट में आकर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान चली गई है। इस बार भी हाइवा के कारण हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।

Related Articles