Home » Pan-Aadhaar Link: एक दिन बाद रद्दी हो जाएगा आप का पैन कार्ड, आज ही करें पैन कार्ड को आधार से लिंक

Pan-Aadhaar Link: एक दिन बाद रद्दी हो जाएगा आप का पैन कार्ड, आज ही करें पैन कार्ड को आधार से लिंक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: PAN-Aadhaar linking last date 30 June 2023 : केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभाग सीबीडीटी (CBDT) ने पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक (Pan card Aadhaar Card link) करने की अंतिम तारीख 30 जून 2023निर्धरित की है। जिसमें सिर्फ अब एक दिन शेष हैं।

ऐसे में अंतिम तिथि के समाप्त होने से पहले अब सीबीडीटी ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने पेन कार्ड को आधार से लिंक कर लें।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर इस बारे में लोगों से आग्रह किया है कि 30 तारीख तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें इसके लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। पेंडिंग रीफंड की कार्यवाही रोक दी जाएगी और ज्यादा दर से टीडीएस काटा जाएगा। लेकिन सबसे पहले सवाल उठता है कि क्या आपको यह मालूम है कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं? अगर नहीं है तो हम बतातें हैं इसके पूरे प्रक्रिया के बारे में……

पैन आधार लिंक नहीं करने से होंगे ये नुकसान:

अगर आपने सरकार द्वारा तय की गयी डेडलाइन से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो, आपको निम्नलिखित नुकसां भुगतने पड़ सकते हैं-

:: दाखिल नहीं कर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न
:: अमान्य हो सकता है पैन
:: ज्यादा मूल्य के वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे
:: टैक्स रिफंड की प्रक्रिया में देरी होगी

Aadhar Se PAN Link करने के यह हैं प्रमुख लाभ:

:: धोखाधड़ी से बचने के लिए सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया गया है।
:: यदि ज्यादा लोग टैक्स भरेंगे तो सरकार को ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे की आमजन के हितों के लिए सरकार ज्यादा योजनाएं चला पाएगी।
:: ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की एक से अधिक पैन कार्ड बनवाते हैं जो की अपनी आय छुपाते हैं और अब लिंक होने से वे अपनी आय नहीं छुपा पाएंगे और टैक्स भी भरेंगे।
:: Link Aadhar To PAN से सरकार के पास सभी के खातों की जानकारी रहेगी, जिससे की टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी।

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का आसान तरीका – (How to link Pan with Aadhar via website):
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका आयकर विभाग की वेबसाइट पर ही दिया गया है। सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग साइट पर जाएं। वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यहां पर बाईं तरफ टेबल में क्विक लिंक्स दिया गया है। इसमें जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा।

READ ALSO :प्रतिवर्ष अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा 10 प्रतिशत शुल्क का बोझ , विभाग बेफिक्र

इस पेज पर आपको दो नंबर डालने हैं यानि अपना पैन नंबर और आधार नंबर। इसके बाद दाहिने तरफ नीचे वैलिडेट का बटन दिखेगा जिसे क्लिक करना होगा। अगर आपका नाम, जन्मतिथि और पता आदि सब मैच कर जाता है तब वह ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन देगा। जिसके बाद यह हो जाएगा और यदि किसी भी प्रकार से डाटा मैच नहीं होता है तब किसी कार्ड में करेक्शन करवाना होगा जिसके बाद फिर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पैन आधार से जुड़ जाएगा।

मोबाइल से मैसेज के जरिए इस प्रकार करें पैन को आधार से लिंक:

जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें।

ऐसे जानें पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं:

यदि आपको Aadhaar-PAN Link Status चेक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

:: सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
:: इसके बाद आप “Quick Links” वाले अनुभाग तक जाएं।
:: जहां आपको “आधार लिंक स्थितिे” वाले बटन पर क्लिक करें।
:: क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें।
:: क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

Related Articles