Home » Godda Road Accident : हाइवा ने पंसस को कुचला, मौत, विरोध में सड़क जाम

Godda Road Accident : हाइवा ने पंसस को कुचला, मौत, विरोध में सड़क जाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • गांधीग्राम-चांदनी चौक रोड में होपनाटोला के निकट हुआ हादसा
  • फोरलेन परियोजना के लिए मिट्टी ढो रहे डीबीएल कंपनी के हाइवा से हुई दुर्घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पथरगामा (गोड्डा) : एनएच -133 में निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के लिए मिट्टी ढो रहे हाइवा ने शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम – चांदनी चौक रोड में होपनाटोला गांव के निकट बाइक सवार पंचायत समिति सदस्य हरिश्चंद्र महतो (40) को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर डीबीएल कंपनी के हाइवा को रोड पर खड़ा कर दोनों ओर से सड़क को जाम कर दिया। उन लोगों ने हरिश्चंद्र महतो के शव को सड़क पर रख कर आंदोलन शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

क्या है घटना

सुबह नौ बजे हरिश्चंद्र बाइक से पथरगामा से गांधीग्राम के रास्ते अपने पैतृक गांव तेलोलिया जा रहे थे। इसी बीच होपनाटोला के निकट मिट्टी लेकर आ रहे डीबीएल कंपनी के हाइवा ने उन्हें सामने से रौंद दिया। हादसे में पंसस के सिर पर ही हाइवा का चक्का चढ़ गया जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक की लापरवाही से यह घटना घटी।

हादसे के बाद चालक हाइवा को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। घटनास्थल से मृतक के गांव की दूरी महज आधा किमी है। हादसे की सूचना के बाद तेलोलिया गांव से मृतक के स्वजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। मृतक की पत्नी मनीषा देवी पति के शव से लिपट कर विलाप कर रही थी। वहीं, पुत्री पूजा कुमारी (15) भी पिता के शव के साथ चीत्कार कर रही थी। बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य के उत्तम कुमार (17) हिरणपुर (पाकुड़) में मिशन स्कूल में पढ़ते हैं।

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ नितेश कुमार गौतम, सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार वहं पहुंचे। उन लोगों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म कराने की कोशिश की। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी सुलह वार्ता के लिए बुलाया गया।

बाेहा पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति प्रदीप कुमार यादव की ओर से प्रशासन के साथ वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की पहल की जा रही है। दोपहर तीन बजे तक गांधीग्राम-चांदनी चौक सड़क जाम रही। पुलिस और ग्रामीणों के बीच वार्ता दोपहर तीन बजे तक जारी रही।

Read Also- Jamtara Firing : जामताड़ा के मिहिजाम में कैटरिंग का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त हिरासत में

Related Articles