Home » Jamshedpur News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले- पीएम मोदी ने ‘अंत्योदय’ को किया साकार

Jamshedpur News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले- पीएम मोदी ने ‘अंत्योदय’ को किया साकार

Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti : सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने अंत्योदय को जीवंत करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया।

by Mujtaba Haider Rizvi
Babulal Marandi speaking at seminar on Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साकची स्थित काली माटी बैंक्वेट हॉल में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए।

कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पोटका की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

पीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को किया सरकार

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीति को सेवा और समर्पण का माध्यम बनाया। उनका दर्शन था कि विकास का असली पैमाना समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में ‘अंत्योदय’ की इस भावना को साकार किया है। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, हर घर शौचालय और हर घर जल जैसी योजनाएं गरीब, वंचित और शोषित वर्ग तक पहुंचाई गईं।

कोरोना काल में 80 करोड लोगों को पहुंचाया गया राशन

सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने अंत्योदय को जीवंत करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया।

संघर्ष के प्रतीक थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय

पूर्णिमा साहू ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया। उनका जीवन संघर्ष और अनुशासन का प्रतीक है, जो हम कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।

अन्य नेताओं के विचार

पूर्व सांसद आभा महतो ने कहा कि आज भाजपा का विराट स्वरूप दीनदयाल उपाध्याय जैसे पितृपुरुषों की देन है। मीरा मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार उन्हीं के आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम पंक्ति तक योजनाओं को पहुंचा रही है।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने किया, संचालन राजीव सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री जितेंद्र राय ने किया। इस अवसर पर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read Also: Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर बैंकों व ज्वैलरी शॉप पर रहेगी पुलिस की निगरानी, कॉलोनी व महिला सुरक्षा पर रहेगा ध्यान


Related Articles

Leave a Comment