Home » Parliament Monsoon Session 2023: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से सस्पेंड, लाया गया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

Parliament Monsoon Session 2023: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से सस्पेंड, लाया गया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: Parliament Monsoon Session 2023 में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा का मामला गरम हो गया है। आम आदमी पार्टी  सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई फर्जी सिग्नेचर मामले में की गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी पेश किया गया है। विशेष अधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक वह राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।वहीं सदन में उनके आचरण को बेहद निंदनीय बताया गया है। राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है, जिस तरह से बिना सदस्यों की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया है, वह बहुत ही गलत बात है। इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह का निलंबन भी जारी रखने की बात कही है। राघव चढ्ढा के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हस्ताक्षर विवाद मामले में की है। सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया गया है।

READ ALSO : फ्लाइंग किस मामले में अब नीतू सिंह चर्चा में, जानें कांग्रेस विधायक ने क्या दिया विवादित बयान?

राघव पर फर्जी हस्ताक्षर का आरोप:

पांच सांसदों का दावा है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था। यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था। विरोध दर्ज कराने वाले तीन भाजपा सांसद हैं, एक बीजद से हैं और अन्नाद्रमुक सांसद शामिल हैं। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी।

Related Articles