Home » Bokaro Murder : दो दिनों में दो हत्या से दहला बोकारो, इलाके में सनसनी

Bokaro Murder : दो दिनों में दो हत्या से दहला बोकारो, इलाके में सनसनी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro Murder : बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात एक ईंट व्यवसायी की हत्या के बाद रविवार रात एक और युवक की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दो दिनों में हुई लगातार दो हत्याओं से लोग डरे-सहमे हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।चाकू गोद कर युवक को मार डाला ताजा मामला रविवार रात का है जब एक अज्ञात युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस को उसका शव सोमवार सुबह खून से लथपथ अवस्था में मिला। हत्या इतनी निर्मम थी कि आसपास खून के धब्बे और चाकू जैसे धारदार हथियार के निशान साफ देखे जा सकते हैं।

फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

शनिवार की रात को हुई थी ईंट व्यवसायी की हत्या

गौरतलब है कि शनिवार की रात भी इसी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित मानटांड़ में 32 वर्षीय सुमित कुमार महतो की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। सुमित पेशे से ईंट व्यवसायी था और तेलीडीह का रहने वाला था। लगातार दो दिनों में दो लोगों की हत्या से पिंड्राजोरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Read also- Jamshedpur Murder Mystery : मुस्लिम युवक का पार्वती घाट पर करा दिया अंतिम संस्कार, परिजनों को हत्या की आशंका

Related Articles