मोतिहारी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने गुरुवार को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के भविष्य को लेकर कई बड़े घोषणाएं कीं और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार न केवल राजनीतिक रूप से, बल्कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भी पूर्वी भारत के विकास की धुरी बनने वाला है।
“बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार”: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने दशकों तक पिछड़ों और दलितों की राजनीति की, लेकिन उनके अधिकार और सम्मान को हमेशा नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार ने वर्षों से मेहनत कर बिहार को बदलने का कार्य किया है। उन्होंने मंच से नया नारा दिया कि “बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार।”
“बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल”
पीएम मोदी ने बिहार को लेकर एक और नारा दिया कि “बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल” उन्होंने कहा कि पहले का बिहार “लालटेन वाला बिहार” था, लेकिन आज का बिहार नई उम्मीदों की रोशनी में आगे बढ़ रहा है।
Prime Minister Narendra Modi : पिछड़े जिलों को बनाया आकांक्षी, सीमावर्ती गांव बने विकास के प्रतीक
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछड़े जिलों को ‘आकांक्षी जिला’ घोषित कर विकास की मुख्यधारा में लाया है। हमने सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव मानने के बजाय उन्हें देश का पहला गांव बनाया है।
पीएम मोदी ने यह भी याद दिलाया कि ओबीसी को संवैधानिक दर्जा उनकी ही सरकार ने दिया और आदिवासी समुदाय के सबसे पिछड़े वर्गों के लिए जनमन योजना की शुरुआत की गई।
जनधन योजना से सीधे बैंक खाते में पहुंची मदद
पीएम ने जनधन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने माताओं-बहनों के बैंक खाते खुलवाए, जिससे पेंशन योजनाएं और स्वयं सहायता समूहों को भेजी गई रकम सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किए गए हैं। 24,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ से ज्यादा की सहायता
बिहार के उत्पादों को मिलेगा वैश्विक बाजार
पीएम मोदी ने बिहार की कृषि और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मखाना, लीची, जर्दालु आम, मगही पान, रतालू जैसे उत्पादों को विदेशी बाजारों तक पहुंचाया जाएगा। एनडीए सरकार के आने के बाद ही मखाना की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिससे किसानों को सीधा लाभ हुआ है।
भोजपुरी में की शुरुआत, सोमेश्वर नाथ को किया नमन
अपने भाषण की शुरुआत मोदी ने भोजपुरी भाषा में करते हुए सोमेश्वर नाथ महादेव को नमन किया। उन्होंने कहा कि “बाबा से आप लोगन खातिर प्रार्थना करत बानी।” इससे सभा स्थल पर मौजूद लोगों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई।
बिहार को चाहिए पुणे जैसा विकास, सूरत जैसा विस्तार : पीएम
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज गुरुग्राम जैसे अवसर गया जी में बन रहे हैं। पटना का विकास पुणे जैसा हो, संथाल परगना का सूरत जैसा, जलपाईगुड़ी का जयपुर जैसा और बीरभूम का बेंगलुरु जैसा हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विकसित बनाना अनिवार्य है।
Prime Minister Narendra Modi : राजद-कांग्रेस शासन को बताया गरीब विरोधी
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के शासन में विकास का पैसा गरीबों तक नहीं पहुंच पाता था। उनके शासन में गरीबों को पक्के घर मिलना एक सपना था। रंग-रोगन करवाना भी डर का कारण बनता था, क्योंकि ऐसा करने पर मकान मालिक को उठा ले जाने का डर होता था। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने लाखों लोगों को पक्के घर दिए और योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचाया।
चंपारण की ऐतिहासिक धरती से हुआ 7,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने चंपारण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि चंपारण की धरती ने देश को दिशा दी। महात्मा गांधी के सत्याग्रह की शुरुआत यहीं से हुई थी। आज इस धरती से नया बिहार बनेगा। उन्होंने बताया कि मोतिहारी से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।
राम मंदिर की कलाकृति देख भावुक हुए प्रधानमंत्री
सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की एक सुंदर कलाकृति देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कलाकार की सराहना करते हुए कहा कि एक नौजवान राम मंदिर की भव्य कलाकृति बनाकर लाया है, यह अत्यंत प्रेरणादायक है। पीएम ने अपने सुरक्षाकर्मियों से वह कलाकृति मंगवाई और कलाकार से कहा कि वह उसे व्यक्तिगत चिट्ठी लिखेंगे।
7200 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-लोकार्पण किया
मोदी ने रिमोट बटन दबाकर राज्य में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान के मंच से 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें मोतिहारी-आनंद विहार, पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ वाया भागलपुर ट्रेन शामिल है।