Home » PM मोदी आज तेलंगाना, ओडिशा व महाराष्ट्र में करेंगे रैली

PM मोदी आज तेलंगाना, ओडिशा व महाराष्ट्र में करेंगे रैली

by Rakesh Pandey
PM's Loksabha Election Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/PM’s Loksabha Election Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है। देश भर में सोमवार यानी 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 96 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है। इसे लेकर तमाम सियासी पार्टियां धुआंधार रैली और प्रचार अभियान कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य राजनेताओं द्वारा देश भर में आज रैली की जाने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने के लिए तेलंगाना के नारायणपेट और एलबी स्टेडियम का दौरा करेंगे। वहीं, आज भुवनेश्वर में रोड शो करने के लिए ओडिशा भी जाएंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आम चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को हरियाणा के पंचकुला में रोड शो करेंगे।

PM’s Loksabha Election Rally: आज मोदी करेंगे चार सार्वजनिक रैली को संबोधित

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। बता दें पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री देश के हर राज्य में जाकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। दक्षिण के राज्यों में इस समय ज्यादा पीएम फोकस कर रहे हैं, ताकि 400 पार के लक्ष्य को पाया जा सके।

पिछले दो चरणों में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी बेहद आक्रामक नजर आए। वहीं, मोदी के महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में होने वाले कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी कर ली है।

वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना 17 की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13 सीट, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की पांच सीट, झारखंड और ओडिशा की 4-4 सीटों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान होगा।

Read Also:- शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानिए क्या है मामला

Related Articles