दुमका : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाली वारदात का रूप ले लिया। छोटे भाई ने नशे की हालत में अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह घटना देवदाहा गांव में 7 मई की देर शाम को घटी।
दुमका हत्याकांड : भाई-भाई के रिश्ते को किया कलंकित
पुलिस के अनुसार, आरोपी इमामुद्दीन मियां शराब के नशे में घर पहुंचा था, जहां उसका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया। पत्नी के विरोध करने पर विवाद बढ़ने लगा। इस दौरान इमामुद्दीन का बड़ा भाई शमा मियां दोनों के बीच सुलह कराने पहुंचा। लेकिन नशे में धुत छोटे भाई ने पहले पत्नी पर हमला करने की कोशिश की और बीच-बचाव में शमा मियां पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद परिजन शमा मियां को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की पत्नी आफरीन बीवी के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने सघन छापेमारी के बाद आरोपी इमामुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था।