जामताड़ा (झारखंड) : रेलवे पुलिस ने चित्तरंजन स्टेशन पर एक युवक को ट्रेन में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ओपी चित्तरंजन के पुलिस कर्मियों द्वारा की गई, जो एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में ट्रेन चेकिंग अभियान चला रहे थे। ट्रेन संख्या 18183 के कोच में जांच के दौरान 11 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8,580 रुपये बताई गई है।
ट्रेन के बाथरूम के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक
घटना चित्तरंजन स्टेशन के पार्किंग नंबर 03 पर घटी, जहां एएसआई पलाश कुमार मोदक और अन्य ड्यूटी स्टाफ ने ट्रेन के कोच नंबर D-5 में एक युवक को बाथरूम के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया। उसके पास मौजूद काले बैग की तलाशी लेने पर उसमें 750 मिलीलीटर की 11 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 8.250 लीटर थी, जिसकी प्रति बोतल कीमत 780 रुपये बताई गई।
आरोपी की पहचान समस्तीपुर निवासी के रूप में हुई
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान राजन कुमार (28 वर्ष), निवासी समस्तीपुर (बिहार) के रूप में की। उसने पुलिस को बताया कि वह आसनसोल स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था और पटना की ओर जा रहा था। हालांकि, वह शराब की वैधता से संबंधित कोई कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाया।
गवाहों की उपस्थिति में शराब जब्त, आबकारी विभाग को सौंपी गई
एएसआई पलाश कुमार मोदक ने बताया कि 1:10 बजे से 1:20 बजे के बीच मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में शराब जब्त की गई और आरोपी को 1:30 बजे हिरासत में लिया गया। सभी जब्ती कार्रवाई का दस्तावेज तैयार कर लगभग 3:20 बजे आरोपी और जब्त शराब को आबकारी विभाग, जामताड़ा के सुपुर्द कर दिया गया।
Read Also- RANCHI NEWS: आरपीएफ ने की कार्रवाई, रांची स्टेशन पर 30 लीटर अवैध शराब जब्त