Home » पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा में जनसभा तो रांची में करेंगे रोड शो

पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा में जनसभा तो रांची में करेंगे रोड शो

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/PM Modi’s Jharkhand Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड में आगमन हो रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए वो पहली जनसभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे। वे बीजेपी उम्मीदवार व सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के लिए वोट की अपील करने यहां आ रहे हैं। चाईबासा में उनकी जनसभा शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री रांची जाएंगे, जहां शाम 4.30 बजे रांची के भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड तक रोड शो होगा। रांची एयरपोर्ट से ही पीएम के स्वागत की तैयारी हर चौक-चौराहे पर की जाएगी।

पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर, हरमू चौक, सहजानंद चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। इसके बाद भारत माता चौक से रोड शो शुरू होगा, जो किशोरगंज चौक, शनि मंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक जारी रहेगा।

रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार किए हैं। रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग की गई है। हरमू बाई पास सड़क से जुड़ने वाली हर एक सड़क पर बेरिकेडिंग की गई है। शाम के वक्त हरमू बाईपास सड़क पर गाड़ियों का आवागमन कम रहेगा। रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने पीएम के दौरा को लेकर विशेष तैयारी भी कर रखी है।

प्रधानमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्ते को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। यानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक व अरगोड़ा चौक से हरमू चौक होते हुए सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक और एलपीएन शाहदेव चौक से राजभवन तक 500 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, इन सभी इलाकों में निषेधाज्ञा धारा-144 लागू कर दी गई है। यह आदेश तीन मई की सुबह पांच बजे से चार मई की रात 11 बजे तक लागू रहेगा।

Read also:- जमशेदपुर में 6 मई को वोट सभा, 7 मई को # मैं भी इलेक्शन एंबेसडर; अभियान

Related Articles