Home » Potka Chowkidar Murder : पोटका में नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की गला रेतकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने कर ली खुदकुशी, पोटका थाना प्रभारी पर लगाया यह आरोप

Potka Chowkidar Murder : पोटका में नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की गला रेतकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने कर ली खुदकुशी, पोटका थाना प्रभारी पर लगाया यह आरोप

प्रेमी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो किया जारी, नौ साल से चौकीदार से प्रेम संबंध होने की कही बात, बोला-धोखा दे रही थी ज्योतिका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पोटका थाना अंतर्गत नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की उसके प्रेमी गणेश मांझी ने मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी। घटना छोटा सिगदी के पास मंगलवार दोपहर को घटी है। पुलिस जांच में पता चला है कि गणेश मांझी ज्योतिका हेंब्रम को नौकरी करने से मना कर रहा था। उसने कहा था कि वह चौकीदारी की नौकरी छोड़ दे। बताया जा रहा है कि ज्योतिका हेंब्रम नहीं मानी।

उसने साफ मना कर दिया कि वह नौकरी नहीं छोड़ेगी। इसी के चलते गणेश मांझी ने ज्योति हेंब्रम की हत्या की है। जबकि,आरोपी युवक गणेश मांझी ने खुदकुशी करने के पहले एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पहले तो गणेश मांझी ने बताया है कि ज्योतिका उसके साथ रिलेशनशिप में थी। उसका नौ साल से ज्योतिका के साथ प्रेम संबंध था। गणेश मांझी ने बताया कि ज्योतिका उसे धोखा दे रही थी। ज्योतिका के साथ पोटका थाना प्रभारी ने संबंध बनाया था। ऐसा गणेश मांझी ने वीडियो में आरोप लगाया है। गणेश मांझी ने वीडियो में आगे बताया कि उसने ज्योतिका की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। गणेश मांझी ने वह चाकू भी दिखाया। इसके बाद उसने यह कह कर वीडियो बनाना बंद कर दिया कि अब वह खुद भी इसी चाकू से आत्महत्या करने जा रहा है।

गौरतलब है कि कालिकापुर पंचायत के केन्डमूड़ी की रहने वाली ज्योतिका हेम्ब्रम पोटका थाना से ड्यूटी करने के के बाद अपने घर लौट रही थी। तभी थाना से लगभग आधा किलोमीटर दूर पर एक गणेश मांझी ने धारदार हथियार से ज्योति की गला रेतकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू किया।

इस हत्या को पोटका थाना क्षेत्र के हेंसलबिल पंचायत के जाहातू निवासी युवक गणेश मांझी ने अंजाम दिया था। इसी बीच पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आरोपी युवक ने भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आरोपी के शव को बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles