Home » Jamshedpur News : पश्चिम घाघीडीह में बनेगी 93 लाख की लागत से मतलाडीह से सुतानी घाट तक 1.05 किमी लंबी सड़क

Jamshedpur News : पश्चिम घाघीडीह में बनेगी 93 लाख की लागत से मतलाडीह से सुतानी घाट तक 1.05 किमी लंबी सड़क

Jamshedpur News: पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होगा काम

by Yugal Kishor
CM Gram Sadak Yojana, potka
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पोटका विधायक संजीव सरदार की सक्रिय पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पश्चिम घाघीडीह के मतलाडीह पानी टंकी से सुतानी घाट तक 1.05 किलोमीटर लंबी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के लिए कुल 93 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। सोमवार विधायक ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया।

“अबुआ सरकार में हर गांव तक पहुंचेगा विकास” : संजीव सरदार

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा, “यह सड़क केवल एक निर्माण नहीं बल्कि पोटका क्षेत्र में विकास की रफ्तार को दर्शाता है। अबुआ सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जाएं।”

विधायक ने आगे कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण अब जनप्रतिनिधियों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मसलों पर काम करने का व्यावहारिक अवसर मिला है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन, परिवहन सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, मिला विकास का तोहफा

शिलान्यास के साथ ही ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसे वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति बताया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पंचायत मुखिया पप्पू उपाध्याय सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने विधायक संजीव सरदार की जनहितकारी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से ही क्षेत्र में विकास कार्य धरातल पर उतर रहे हैं।

Read Also: देवघर को बड़ी सौगात : 20 करोड़ की लागत से बनेगी देवघर-मधुपुर सड़क, टेंडर जारी

Related Articles

Leave a Comment