प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इस बार 10 फरवरी खास अवसर होगा, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होगा। राष्ट्रपति मुर्मू संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी। इसके बाद अक्षयवट, पातालपुरी और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। उनके इस कार्यक्रम की तैयारी में प्रयागराज मेला प्राधिकरण और जिला पुलिस व प्रशासन ने अपनी ओर से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
महाकुंभ में पांच घंटे रहेंगी द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महाकुंभ में करीब पांच घंटे का कार्यक्रम रहेगा। राष्ट्रपति के संगम पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी व्यवस्था की गई है। संगम और अन्य स्नान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन राष्ट्रपति के स्नान के समय वहां नावों के संचालन पर रोक रहेगी। बोट क्लब, किला घाट, वीआईपी घाट किला और अरैल घाट की जेटी से नावों का संचालन नहीं होगा। इसके बावजूद, संगम तट पर श्रद्धालु डुबकी लगा सकेंगे।
पांच को महाकुंभ आए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को संगम में स्नान किया था और इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान पर कोई रोक नहीं थी, जबकि राष्ट्रपति के स्नान के समय विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
CM लेंगे माघी पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ भी 10 फरवरी को महाकुंभ नगर में उपस्थित रहेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे और इसके बाद पौष पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। सीएम की उपस्थिति में राष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी संतों से मुलाकात करने और मेला क्षेत्र का भ्रमण करने का भी कार्यक्रम बना सकते हैं।
रविवार को दस बजे तक 76.333 लाख श्रद्धालु पहुंचे संगम

महाकुंभ में रविवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। रविवार के दिन विशेष उत्साह देखने को मिला, और महाकुंभ में स्नान करने के लिए 10 बजे तक 76.33 लाख श्रद्धालु संगम पहुंचे थे। इस दौरान कल्पवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कल्पवासी टेंट में गैस लीकेज से लगी आग
इसके अलावा, महाकुंभ क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना भी घटित हुई। रविवार को कल्पवासी के टेंट में गैस लीकेज के कारण आग लग गई। यह हादसा सेक्टर नंबर 19 स्थित वट माधव मार्ग दक्षिणी में हुआ, जहां ओमप्रकाश पांडेय सेवा संस्थान के कल्पवासी टेंट में खाना बनाते समय आग लग गई। आग को बुझाने के लिए तुरंत अग्निशमन विभाग पहुंचा और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग से टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया।
भीड़: संगम के लिए चलना पड़ रहा 10-12 किमी पैदल
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। शटल बसों और सवारी वाहनों की कमी के कारण यह समस्या और बढ़ गई है। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है।
व्यवस्था बनाए रखने दिक्कत
इसके साथ ही, लोग अपनी मजबूरी का फायदा उठाने वाले वाहन चालकों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत भी कर रहे हैं। महाकुंभ में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की कमी भी देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर उन श्रद्धालुओं पर पड़ रहा है, जिन्हें लंबी दूरी तय करने में कठिनाई हो रही है।
Read Also- Maha Kumbh 2025 : दूर तक जाम और ट्रेनों में परेशानी : श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें बढ़ी

														
