रांची: रांची के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड नामकुम में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले भारतीय वायु सेना (IAF) के भव्य एयर शो को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि एयर शो एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है। जिसमें देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल सहित राज्य सरकार के वरीय अधिकारी, विधायकगण और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर उपस्थित होकर सौंपे गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न करें, ताकि यह आयोजन एक सफल और ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में दर्ज हो।

एंट्री का नहीं है कोई चार्ज
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री निःशुल्क है और रांचीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि एयर शो का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। साथ ही जिला के सभी स्कूलों और सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस की छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। पीवीटीजी परिवारों को भी शो देखने का विशेष निमंत्रण दिया गया है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर पूरी योजना तैयार है। दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर कोई खाद्य पदार्थ लेकर न आएं और सुबह 8:30 बजे तक अपनी जगह ले लें।
आसमान में दिखेगा तिरंगा
एयर शो का मुख्य आकर्षण होगी सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम। टीम की कमेंटेटर कंवल संधू ने बताया कि लोग पहली बार रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगा लहराते हुए देखेंगे। शो दो चरणों में होगा, जिसमें नौ विमान एकसाथ उड़ान भरते हुए विभिन्न आकृतियां बनाएंगे और अद्भुत हवाई करतब दिखाएंगे। सूर्य किरण टीम ने दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन जैसे देशों में भी शो कर भारतीय वायुसेना की कुशलता का प्रदर्शन किया है। टीम का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना से जोड़ना और देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।
विधि व्यवस्था को रखें दुरुस्त
बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और यातायात की सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली, पार्किंग, अग्निशमन, मेडिकल टीम, साइनेज, एम्बुलेंस और वाहनों के रूट मार्किंग की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए।
कैंपस में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो कानून व्यवस्था संभालेंगे और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करेंगे। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आगंतुकों को कार्यक्रम स्थल पर खाद्य पदार्थ लाने की अनुमति नहीं होगी, जिससे पक्षियों के आकर्षित होने की संभावना को रोका जा सके और एयर शो में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
ये रहे मौजूद
इस बैठक में उप विकास आयुक्त रांची दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, शहर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित सभी संबंधित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

