Home » RANCHI PROTEST NEWS: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन, अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

RANCHI PROTEST NEWS: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन, अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची के सिरमटोली में प्रस्तावित फ्लाईओवर रैंप निर्माण के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी अलबर्ट एक्का चौक पर जुटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने जुटे। वहीं सीएम का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था।

रैंप से पड़ेगा प्रभाव

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर रैंप से उनके पारंपरिक रास्ते और आवासीय इलाके प्रभावित होंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं प्रदर्शन के कारण मेन रोड में भारी जाम लग गया है और आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी हुई है और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Related Articles