पॉलिटिकल डेस्क : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने बयान को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ऐश्वर्या राय के नाचने से जुड़ा एक बयान दिया। राहुल के इस बयान पर फैंस भड़क गए। फैंस ने राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर खूब भला-बुरा कह रहे हैं। ये पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय के नाचने से जुड़ा बयान दिया है। इससे पहले राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी राहुल ने ऐश्वर्या राय से जुड़ा बयान दिया था।
आखिर राहुल गांधी ने क्या कहा?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने तमाम मीडिया हाउस का नाम लेते हुए सवाल किया कि ये सब किसके हैं? राहुल ने आगे कहा, ‘ये मीडिया हाउस… अडानी जी के अंबानी जी के हैं। ये किसान के बारे में, मजदूर के बारे में, गरीब के बारे में, ये कभी नहीं दिखाने वाले। ये कर ही नहीं सकते।
इनके मालिक कहते हैं भईया नहीं। हिंदुस्तान के गरीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना। मीडिया में कुछ दिखाना है, तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है, नरेंद्र मोदी जी को 24 घंटा दिखाना है। अमिताभ बच्चन को वहां दिखाना है।
हिन्दुस्तान को दो हिस्सों में बांटा (Rahul Gandhi)
राहुल गांधी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ गरीब और बेरोजगार लोग हैं और दूसरी तरफ एक प्रतिशत लोग हैं, तो प्लेन में घूमते हैं। उन्होंने कहा, सच्चाई ये है कि गरीबों के लिए मजदूरी का रास्ता खुला है, लेकिन अगर आप अरबपति हो, मोदी जी के मित्र हो, तो कोई भी जमीन, एयरपोर्ट, रेलवे कुछ भी ले सकते हो। दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, उसमें एक तरफ ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी।
दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन बल्ले करते हुए निकलेंगे, शाहरुख खान दिखेंगे। विराट कोहली दिखेंगे। लेकिन, एक भूखा नहीं दिखेगा। एक बेरोजगार नहीं दिखेगा, एक अग्निवीर नहीं दिखेगा।
READ ALSO: स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ दिया सपा का साथ, पार्टी और MLC पद से दिया इस्तीफा