Home » राहुल गांधी का आंधप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमला, बताया- बीजेपी की B टीम

राहुल गांधी का आंधप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमला, बताया- बीजेपी की B टीम

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi comments on B team of BJP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : Rahul Gandhi comments on B team of BJP/ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और राज्य के अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का मतलब बाबू (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू), जगन और पवन (जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण) हैं। कडप्पा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं का ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है।

भाजपा की बी टीम (Rahul Gandhi comments on B team of BJP)

पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे आंध्र प्रदेश में राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा उनकी भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रेरणा थी। राहुल गांधी ने तीनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, आज आंध्र प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम चला रही है।

भाजपा की बी टीम का मतलब है बी से बाबू, जे से जगन और पी से पवन। कहा कि इन तीनों लोगों का रिमोट कंट्रोल’ नरेन्द्र मोदी के पास है। उन्होंने कहा कि तीनों नेता मोदी के नियंत्रण में हैं, क्योंकि उनके पास ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां हैं। राहुल गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी उनके पिता राजीव गांधी के भाई की तरह थे। दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध भी थे।

ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां पर लगाया गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि ये नेता मोदी के नियंत्रण में हैं क्योंकि उनके पास ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां हैं। गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी उनके पिता राजीव गांधी के भाई की तरह थे और दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध भी थे। उन्होंने दावा किया कि 2024 के आम चुनावों के बाद जब भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र में सत्ता में आएगा, वह आंध्र प्रदेश को 10 वर्ष के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देगा और पोलावरम परियोजना, कडप्पा इस्पात संयंत्र और अन्य को पूरा करने जैसे अन्य वादों को पूरा करेगा।

READ ALSO: ओडिशा की सभा में पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस 50 सीट के नीचे सिमट जाएगी

Related Articles