Home » Muzaffarnagar: जन आक्रोश यात्रा में राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की, पगड़ी गिरी, पुलिस सुरक्षा में निकाले गए

Muzaffarnagar: जन आक्रोश यात्रा में राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की, पगड़ी गिरी, पुलिस सुरक्षा में निकाले गए

स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मी और भाकियू कार्यकर्ता उन्हें मंच से हटाने लगे। इस दौरान एक युवक ने झंडे से उनके सिर पर हमला करने की कोशिश की, जिसे कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरनगर: जन आक्रोश यात्रा के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की घटना हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पगड़ी गिर गई और उन पर हमले का प्रयास किया गया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। इस घटना के बाद भाकियू ने शहर में ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की है।

कार्यक्रम स्थल पर हुआ विरोध

घटना शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान की है, जहां हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा में राकेश टिकैत पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने मंच से माइक लेकर संबोधन शुरू करने की कोशिश की, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी।

हमला करने की कोशिश, गिर गई पगड़ी

स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मी और भाकियू कार्यकर्ता उन्हें मंच से हटाने लगे। इस दौरान एक युवक ने झंडे से उनके सिर पर हमला करने की कोशिश की, जिसे कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति का हाथ टिकैत से टकराया और उनकी पगड़ी गिर गई। इसके बाद पगड़ी दोबारा पहनाई गई। मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी पहुंचे और टिकैत को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था की।

इसलिए हुआ विरोध

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत द्वारा पहलगाम प्रकरण और सिंधु नदी का पानी बंद करने के बयान के बाद कुछ संगठनों में नाराजगी थी। साथ ही राकेश टिकैत के बयानों को लेकर भी असंतोष जताया गया। इसी नाराजगी के चलते जन आक्रोश यात्रा में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

किसान आंदोलन को कुचलने की साजिश: राकेश टिकैत

घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा, “यह जन आक्रोश यात्रा किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास है। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, वीडियो फुटेज मौजूद है। हम शहर में शांति के साथ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, जिसमें सभी का सहयोग रहेगा।”

Read Also: Railway News: रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज रामबाग तक हो सकता है विस्तार, कभी भी मिल सकती है हरी झंडी

Related Articles