Home » रामगढ़-बोकारो के बीच मुख्य मार्ग पर भीषण हादसा, दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग

रामगढ़-बोकारो के बीच मुख्य मार्ग पर भीषण हादसा, दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग

आग लगने और ट्रक जलने से मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh: रामगढ़ और बोकारो के बीच स्थित गोला थाना क्षेत्र के चोपा दारू घाटी में दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में जोरदार आग लग गई। इस घटना ने मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मचा दी और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामगढ़ की ओर से आ रहा कोयला लदा ट्रक जैसे ही घाटी क्षेत्र में पहुंचा, उसी वक्त सामने से बोकारो की ओर से आ रहा आयरन लदा ट्रक भी आ गया। घाटी की ढलान और मोड़ के बीच दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

ट्रक में लगी आग से जलकर खाक हुआ अगला हिस्सा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही रामगढ़ और तेनुघाट से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल ने काबू पाया आग पर, ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश जारी
दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझा लिया, हालांकि तब तक दोनों ट्रकों को भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने और ट्रक जलने से मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है।

प्रारंभिक कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर असंतुलन के चलते यह दुर्घटना हुई। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की स्थिति की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Related Articles