Home » Rajrappa Elephant Attack : रजरप्पा में हाथियों का कहर, स्लेरी मजदूर को कुचला, मौत

Rajrappa Elephant Attack : रजरप्पा में हाथियों का कहर, स्लेरी मजदूर को कुचला, मौत

by Rakesh Pandey
Rajrappa Elephant Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा मंदिर के मुख्य मार्ग पर जनियामारा जंगल के समीप पिचि मोड़ पर शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे हाथियों के झुंड के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग एवं मृतक के परिजनों की वहां भीड़ उमड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, गोला प्रखंड के मुरपा गांव का निवासी मुस्ताक अंसारी (52) प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार अहले सुबह लोडिंग कार्य के लिए रजरप्पा वाशरी आ रहा था। इसी क्रम में जनियामारा जंगल मे हाथियों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हाथियों ने जनियामारा स्थित सरजू करमाली एवं अजय करमाली के होटल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे दोनों को काफी नुकसान हुआ है।

Rajrappa Elephant Attack : मृतक को उचित मुआवजा दिया जाए

स्थानीय मुखिया सुनीता देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना पर विभाग की एक टीम को हाथियों की माॅनिटरिंग करनी चाहिए थी। वहीं, वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के केंद्रीय सचिव सुलेमान अंसारी ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर जाने वाले रास्ते पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति भुचुंगडीह के अध्यक्ष ठाकुरदास महतो व भुचुंगडीह के समाजसेवी राजू महतो ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटना घटती रहती है। यह घटना काफी दर्दनाक हैं।

Read Also- Ranchi Fake Assembly Car : नेता बनने की जल्दी थी या शो-ऑफ का शौक, फर्जी बोर्ड ने पहुंचा दिया थाने, एक CLICK में जानें क्या है मामला : Assembly Board Misuse

Related Articles

Leave a Comment