Home » Ramgarh-Tractor-accident : रामगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

Ramgarh-Tractor-accident : रामगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चामरोम गांव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसकी चपेट में आकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के धवइया गांव निवासी कृष्णा महतो (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में की गई है। वह ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी, मुआवजे की मांग

घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन जुट गए और सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चालक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था, इसलिए परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

प्रशासन ने की क्या कार्रवाई?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर की तेज गति और चालक का नियंत्रण खोना पाया गया है। पुलिस ने कहा कि, “परिवार की ओर से मुआवजे की मांग की गई है, मामले को जिला प्रशासन तक भेजा जाएगा ताकि आवश्यक सहायता दी जा सके।”

Related Articles