Home » Dhoom-4 में रणबीर कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Dhoom-4 में रणबीर कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल, रणबीर कपूर लव एंड वॉर और रामायण 1 और 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सबसे पहले साल 2004 में आई जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की फिल्म ‘धूम’ ने वाकई धूम मचा दी थी। इसके बाद 2006 और 2013 में फिर से धूम-2 और धूम 3 ने कमाल कर दिया। अब सक्सेस स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए धूम 4 इस कहानी को आगे बढ़ने वाली है। कहा जा रहा है कि इस बार धूम-4 में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

धूम-4 में रणबीर कपूर के नाम पर काफी समय से चर्चा चल रही थी। पिंकविला कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरकार रणबीर ने फिल्म के लिए हां कर दी है। एक सूत्र ने बताया कि रणबीर ने फिल्म कि बेसिक आईडिया को सुनने के बाद इसमें रुचि दिखाई थी और अब वे इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए कन्फर्म हो गए हैं। फिल्म के प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा ने भी रणबीर कपूर को फिल्म के लिए आइडियल समझा है।

धूम फ्रेंचाइजी के पुराने एक्टर्स नहीं दिखेंगे फिल्म में

सूत्र ने आगे यह भी बताया कि धूम-4 में रणबीर निगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्म में पुराने पार्ट्स का कोई भी एक्टर-एक्ट्रेस नहीं दिखाई देगा। देखा जाये तो धूम-4 फिल्म रिबूट है। सूत्र के अनुसार- “आज की जनरेशन के दो बड़े हीरो धूम 4 में पुलिस फ्रेंड्स की जोड़ी की भूमिका निभाने के लिए बोर्ड पर आएंगे। अब जब मैं स्टोरी बोर्ड लॉक हो गई है, तो टीम अपने अगले चरण यानी कास्टिंग में आगे बढ़ेगी। धूम 4 न सिर्फ सबसे बड़ी धूम फिल्म होगी, बल्कि इंडियन सिनेमा की ग्लोबल लेवल की एक टेंटपोल फीचर फिल्म भी होगी।”

यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल, रणबीर कपूर लव एंड वॉर और रामायण 1 और 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। धूम 4 रणबीर कपूर के करियर की 25वीं फिल्म होगी, और एक्टर अपने सिल्वर जुबली प्रोजेक्ट को खास बनाने के लिए बेहद एक्ससिटेड हैं।

ये हैं धूम फ्रेंचाइजी के निर्देशक

बता दें, धूम और धूम-2 का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था। पिछले साल जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया था। वहीं धूम-3 विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी थी। आदित्य चोपड़ा ने तीनों फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। अब धूम-4 की स्टोरी तो तैयार है पर इसे पर्दे पर उतारने के लिए मिड-2025 तक फिल्ममेकर भी लॉक कर दिया जायेगा।

Related Articles