Home » JHARKHAND NEWS: झारखंड विधानसभा में हंगामा, सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की CBI जांच की मांग

JHARKHAND NEWS: झारखंड विधानसभा में हंगामा, सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की CBI जांच की मांग

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक वेल में पहुंच गए। सत्ता पक्ष जहां 130वें संशोधन विधेयक का विरोध कर रहा था, वहीं विपक्ष सूर्या हांसदा की कथित एनकाउंटर में हुई मौत की जांच की मांग को लेकर आक्रामक दिखा।

एनडीए विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस पूरे हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग रखी। उनका कहना है कि पुलिस जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता और निष्पक्ष जांच केवल केंद्रीय एजेंसी ही कर सकती है। प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

सत्ता पक्ष का भी विरोध

सत्ता पक्ष के विधायक 130वें संशोधन का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोलते नजर आए। दोनों पक्षों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई और अध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

गौरतलब है कि सूर्या हांसदा की मौत को विपक्ष एनकाउंटर बता रहा है, जबकि सरकार का दावा है कि पुलिस कार्रवाई कानूनी और परिस्थिति आधारित थी। अब इस घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और विपक्ष लगातार CBI जांच की मांग पर अड़ा हुआ है।



Related Articles

Leave a Comment