RANCHI: नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे बी फार्मा छात्र नितीश कुमार वैद्य का शव शुक्रवार को उसके कमरे से बरामद किया गया। वह मूल रूप से पलामू जिले के जपला का निवासी था और रांची के एक कॉलेज फार्मेसी में बी फार्मा फाइनल ईयर का छात्र था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह परिजनों ने नितीश से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।
इसके बाद रांची में रहने वाले एक रिश्तेदार को सिरसखटोली भेजा गया। रिश्तेदार जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि नितीश का कमरा अंदर से बंद था। मकान मालिक को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर नितीश का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


