RANCHI: रांची नगर निगम ने छठ को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। अब छठ पूजा में गिनती के दिन बचे है। राजधानी के 6 दर्जन से अधिक जलाशयों को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाने के लिए निगम की टीम मैदान में उतर चुकी है। वहीं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घाटों पर तैनात रहेगी। प्रशासक सुशांत गौरव समेत नगर निगम की पूरी टीम फील्ड में है। जलाशयों के आसपास की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे कि छठ में घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
अंतिम चरण में घाटों की सफाई
प्रशासक ने बताया कि रांची के विभिन्न जलाशयों के किनारे बने घाटों की सफाई का कार्य अब अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर घाटों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रांची नगर निगम की विशेष सफाई टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो घाटों की सफाई, जल निकासी, रास्तों की मरम्मत और लाइट की व्यवस्था जैसे कार्यों को तेजी से पूरा कर रही है।
कृत्रिम तालाबों का निर्माण भी जोरों पर
उन्होंने कहा कि सभी छठव्रती घाट तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में रांची नगर निगम क्षेत्र में कई जगह चिन्हित किए गए है। जहां पर कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। नहाय खाय तक ये तालाब भी तैयार हो जाएंगे। इन तालाबों में टैंकर से लाकर पानी भरा जाएगा। जिससे कि व्रतियों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। ये तालाब इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि व्रतियों को जल में खड़े होकर आसानी से पूजा करने की सुविधा मिलेगी।
घाटों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठ पर्व के दौरान जलाशयों उतरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एनडीआरएफ की टीमें घाटों पर तैनात की जाएगी। ये टीमें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करेगी। नगर निगम की टीम भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
तालाबों में अब नो इंट्री
नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों की सफाई में सहयोग करें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं। निगम की ओर से घाटों के पास कूड़ेदान और अस्थायी शौचालयों की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अब तालाबों में नो इंट्री लागू हो जाएगी। जिससे कि जलाशयों को छठ से पहले गंदा होने से बचाया जा सके। प्रशासक संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि टीमों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

