Home » Ranchi CID Raid : रांची में शिक्षण संस्थान पर सीआईडी का छापा, कई हिरासत में

Ranchi CID Raid : रांची में शिक्षण संस्थान पर सीआईडी का छापा, कई हिरासत में

* CID Raid Ranchi Institute : नौकरी के नाम पर ठगी के संदेह में की गई कार्रवाई

by Anand Mishra
Ranchi CID Raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान पर छापा मारा। केतारी बागान घाट रोड पर पुष्पांजलि पैलेस में संचालित हो रहे इस संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा था। सीआईडी की टीम ने इस दौरान दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

संस्थान में मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीआईडी की टीम लगभग दस से अधिक वाहनों में सवार होकर जैसे ही संस्थान पर पहुंची, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि सीआईडी की यह कार्रवाई युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के संदेह में की गई है।

गहन जांच में जुटी सीआईडी

फिलहाल, सीआईडी की टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस छापेमारी और हिरासत की पुष्टि की है, लेकिन विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही साझा की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह संस्थान किस प्रकार से संचालित हो रहा था और क्या वास्तव में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है ताकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

Read also : Netarhaat आवासीय विद्यालय का गिरता शैक्षणिक स्तर, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Related Articles