Home » Ranchi Crime : रांची में कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल, अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

Ranchi Crime : रांची में कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल, अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू इलाके में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने मिश्रा पर 12 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गोलीबारी के बाद अपराधी फरार

घटना के समय, बिपिन मिश्रा जैसे ही अपनी कार से गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्थित गली में पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस का बयान और सीसीटीवी जांच

बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

अमन साहू गिरोह की धमकी

घटना के बाद, अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। मयंक सिंह ने कहा, “मैं बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। वह बच गया, लेकिन मेरी कोशिश जारी रहेगी।” उन्होंने मिश्रा के लिए काम करने वाले ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों को काम बंद करने की चेतावनी दी है। माना जा रहा है कि यह घटना रांची के कोयला व्यापार से जुड़े अपराधों के बढ़ने का संकेत है। पुलिस अब तक इस प्रयास में जुटी है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles