Home » Ranchi Crime :एक स्कूटी पर हुआ विवाद, गई जान और पांच पर लगा मर्डर का आरोप…

Ranchi Crime :एक स्कूटी पर हुआ विवाद, गई जान और पांच पर लगा मर्डर का आरोप…

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मधुकम रूगड़ीगढ़ा इलाके में समीर आइंद उर्फ सन्नाटा की मौत के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। सुखदेवनगर थाना में शुक्रवार को समीर की मां कुसुम आइंद के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में लक्ष्मण मिस्त्री, पुकंलू, विकास कुमार, महेश कुमार सहित एक अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया है।

प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद मुख्य आरोपित लक्ष्मण विश्वकर्मा (मिस्त्री) ने सुखदेवनगर थाना में सरेंडर कर दिया।

स्कूटी चोरी के आरोप पर की गई थी पिटाई

मृतक समीर आइंद पर स्कूटी चोरी का आरोप लगाकर लक्ष्मण मिस्त्री और अन्य आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा था। पिटाई के बाद समीर की हालत गंभीर हो गई और उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मां ने लगाए गंभीर आरोप

कुसुम आइंद ने प्राथमिकी में बताया कि वह खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के जरिया गोविंदपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में मधुकम के झारखंड चौक पर अपनी बहन जूली कच्छप के घर रह रही हैं। 24 दिसंबर को आरोपित रूगड़ीगढ़ा से उनके पैतृक गांव जरिया गोविंदपुर पहुंचे और समीर को स्कूटी चोरी का आरोप लगाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने समीर के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो उसे झारखंड चौक पर छोड़कर फरार हो गए।

गंभीर हालत में तड़पता रहा समीर

मां ने बताया कि झारखंड चौक पर गंभीर हालत में तड़प रहे समीर को सूचना मिलने पर वह ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले गईं। वहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान देर रात समीर ने दम तोड़ दिया। कुसुम आइंद ने पुलिस से अपील की है कि उनके बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Articles