Home » RANCHI CITY PARKING NEWS: राजधानी को मिलेगी मल्टी-लेवल पार्किंग की सौगात, जानें क्या है निगम की तैयारी

RANCHI CITY PARKING NEWS: राजधानी को मिलेगी मल्टी-लेवल पार्किंग की सौगात, जानें क्या है निगम की तैयारी

by Vivek Sharma
RANCHI: रांची में पहली आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग परियोजना अपर बाजार में, यातायात सुधार और नागरिक सुविधाओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम ने शहर में पार्किंग संकट और बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए पहली आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग कांप्लेक्स के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। यह परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपर बाजार क्षेत्र में स्थापित की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार और व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशन

बकरी बाजार स्थित निगम की 1.28 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित परियोजना को लेकर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेंसी मास एंड वायड ने परियोजना का प्रेजेंटेशन दिया। जिसके अनुसार प्रस्तावित मल्टी-लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स में 314 कार पार्किंग स्लॉट, 25 ट्रक पार्किंग, आधुनिक शौचालय, विश्राम गृह, सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त सोलर लाइटिंग, हरित क्षेत्र और प्लांटेशन के साथ पूरे परिसर के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट शामिल है।

प्रशासक ने कहा कि यह रांची के लिए पहली आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग होगी और पायलट मॉडल के रूप में शहर की अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए मार्गदर्शक बनेगी। उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा को निर्देश दिए कि परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शीघ्र तैयार की जाए और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

परियोजनाओं में गति लाने का निर्देश

बैठक के बाद इंजीनियरिंग शाखा की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें निगम की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रशासक ने सभी कार्यों में गति लाने और लंबित परियोजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित सड़क, नाली और अन्य योजनाओं को जल्द धरातल पर लाने का भी निर्देश दिया।

READ ALSO: RANCHI DC NEWS: उपायुक्त ने सुनी जनता की शिकायतें, पदाधिकारियों को दिया निष्पादन का निर्देश

Related Articles

Leave a Comment