Home » Ranchi HEC Land Encroachment : एचईसी की जमीन पर बढ़ता ही जा रहा अतिक्रमण, प्रशासन बेखबर

Ranchi HEC Land Encroachment : एचईसी की जमीन पर बढ़ता ही जा रहा अतिक्रमण, प्रशासन बेखबर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) की जमीन पर अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जबकि प्रशासन और एचईसी प्रबंधन इस पर कोई ठोस कदम उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। धुर्वा क्षेत्र में लोग अवैध रूप से खाली जमीन पर लोहे की गुमटी, प्लास्टिक के तिरपाल और बांस की बाड़ लगाकर कब्जा कर रहे हैं।

अवैध निर्माण में वृद्धि

पिछले डेढ़ साल में रांची के विभिन्न प्रमुख इलाकों जैसे जगन्नाथ मैदान, एचईसी अस्पताल के आसपास, सेक्टर-2 मार्केट, सेक्टर-3, पंचमुखी मंदिर, धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट, डैम साइड और एचईसी के आवासीय परिसर में अवैध निर्माण की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। यह अवैध निर्माण रात के अंधेरे में की जा रही है, जिससे इस पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

एचईसी प्रबंधन की बेबसी

एचईसी प्रबंधन को लगातार इस विषय पर शिकायतें मिल रही हैं, विशेषकर आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामले में। हालांकि, मैन पावर की कमी और खराब आर्थिक स्थिति के कारण प्रबंधन इस गंभीर समस्या का समाधान करने में असमर्थ है। परिणामस्वरूप, अवैध निर्माण की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है।

Related Articles