Home » Ranchi Holi kavi sammelan : रांची में होली पर हास्य व्यंग्य, शृंगार व वीर रस की होगी बौछार

Ranchi Holi kavi sammelan : रांची में होली पर हास्य व्यंग्य, शृंगार व वीर रस की होगी बौछार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : होली के मौके पर रांची में हर साल होने वाले हास्य कवि सम्मेलन की परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। इस वर्ष 12 मार्च को रात 9 बजे हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में हास्य, व्यंग्य, शृंगार और वीर रस की कविताओं से सजी इस विशेष काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में देशभर से प्रसिद्ध कवि अपने शब्दों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

कवियों की धमाकेदार प्रस्तुति

समिति के मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जानी बैरागी, सुनील पाल, भुवन मोहिनी, रमेश मुस्कान, गौरव चौहान, और शशिकांत यादव जैसे मशहूर कवि अपनी कविताओं का रंग बिखेरेंगे। ये कवि अपनी हास्य, व्यंग्य, शृंगार और वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाने के साथ-साथ उन्हें भावनात्मक रूप से भी जोड़ेंगे।

सुरक्षा और जलपान की व्यवस्था

समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी श्रोता आराम से कार्यक्रम का आनंद ले सकें। साथ ही, जलपान की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि दर्शक कार्यक्रम के दौरान ताजगी महसूस कर सकें।

प्रवेश नि:शुल्क

पूर्व अध्यक्ष ललित पोद्दार ने कार्यक्रम के प्रवेश के बारे में जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा। रांची के कविताप्रेमियों से पूर्व अध्यक्ष विनोद जैन ने आह्वान किया है कि वे इस शानदार कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाएं और कविता के माध्यम से होली के रंगों में रंग जाएं।

Related Articles