Ranchi (Jharkhand) : जगन्नाथपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और भव्य मेले के आयोजन को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 26 जून से लागू होगा और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारू बनाए रखना है।
इन रास्तों पर सुबह 8 से रात 12 बजे तक नो एंट्री
ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून से धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम और पुराना विधानसभा रोड पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नयासराय और जेएससीए स्टेडियम की ओर से आने वाले वाहन तिरिल मोड़ तक ही आ सकेंगे, इसके आगे उन्हें जाने की अनुमति नहीं होगी।
इन मार्गों पर भी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
इसके अतिरिक्त, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा मैदान तिराहा से जगन्नाथपुर बाजार तक भी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस दौरान वाहन सवार रिंग रोड का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने जगन्नाथपुर ट्रैफिक थानेदार को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें और यातायात व्यवस्था पर पूरी नजर रखें।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्था
- तुपुदाना, हटिया, खूंटी, धुर्वा गोलचक्कर से आने वाले वाहन : धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिम स्थित खाली मैदान और प्रभात तारा के पास स्थित मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।
- बालालोंग या धुर्वा बस स्टैंड व नया हाईकोर्ट की ओर से आने वाले वाहन : इनके लिए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
- नया सराय और न्यू विधान सभा रोड से आने वाले वाहन : ये तिरिल मोड़ और हेलीपैड मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
- अरगोड़ा या बिरसा चौक की ओर से आने वाले वाहन : इनके लिए शहीद मैदान एवं विधानसभा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- धुर्वा सेक्टर-एक या दो की ओर से आने वाले वाहन : ये मौसीबाड़ी गोलचक्कर के बगल में स्थित खाली मैदान में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं।
26 और 27 जून को सामान्य वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
ट्रैफिक संचालन को सुव्यवस्थित रखने के लिए 26 और 27 जून को सामान्य वाहनों का धुर्वा गोलचक्कर से पुराने विधानसभा भवन की ओर परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार की ओर भी सामान्य वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है। हालांकि, एचईसी और बिरसा चौक की ओर से आने वाले वाहन सवार शहीद मैदान से शालीमार बाजार होते हुए प्रभात तारा मैदान से जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जगन्नाथपुर मेला और रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले और रथ यात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, पूरे क्षेत्र पर वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी रखी जाएगी। सादे लिबास में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।