Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर तालाब में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताते हैं कि सुबह एक युवक जगन्नाथपुर तालाब की तरफ मार्निंग वॉक करने गया था। युवक ने जब शव देखा तो अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में तालाब में शव मिलने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद, लोग शव देखने के लिए तालाब के पास जमा हो गए। घटना को लेकर जितने लोग उतनी बातें की जा रही थीं।
कोई कह रहा था कि युवक की हत्या की गई और तालाब में लाश फेंक दी गई। कोई इसे हादसा बता रहा था। ऐसे लोगों का कहना था कि युवक तालाब में तैरने आया होगा और फिर वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो के अनुसार, शुरुआती जांच में शव पर किसी भी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Read Also- Jamshedpur Crime News : स्वर्णरेखा नदी में मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, मचा कोहराम

