Home » Ranchi News : CBI ने ₹50 हजार रिश्वत लेते सेना के हवलदार व उसके रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

Ranchi News : CBI ने ₹50 हजार रिश्वत लेते सेना के हवलदार व उसके रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

सेना की जमीन पर निर्माण करने के लिए मांगी थी पांच लाख रुपए की घूस

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सीबीआई ने रांची में सेना की जमीन पर निर्माण करने देने के लिए ₹50 हजार की रिश्वत मांगने वाले हवलदार मुकेश राय को गिरफ्तार किया है। हवलदार एक बिल्डर से ₹50 हजार की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई ने मुकेश राय के एक रिश्तेदार दिनेश कुमार राय को भी पकड़ा है। गौरतलब है कि रांची के सिंह मोड़ के रहने वाले शिवम उर्फ बिशु ने सीबीआई से शिकायत की थी।

उन्होंने सीबीआई से कहा था कि सुदर्शन अपार्टमेंट की ढलाई का काम पूरा करने देने के लिए सेना के हवलदार मुकेश कुमार राय ने उनसे ₹ पांच लाख की रिश्वत मांगी है। मुकेश कुमार राय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित डिफेंस लैंड एनओसी आर एंड ओएफएलटी यूनिट 56 एपीओ में तैनात है।

50-50 हजार रुपए की किस्त लेने को तैयार हुआ था हवलदार

हवलदार ने शिवम से कहा था कि निर्माण कार्य सेना की जमीन पर हो रहा है। इसलिए ढलाई का काम अगर पूरा करना है तो ₹ पांच लाख रुपए रिश्वत दीजिए। इसी के बाद निर्माण कार्य पूरा होने दिया जाएगा। इस मामले में शिवम ने सीबीआई से शिकायत की तो सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। हवलदार को शिवम ने रिश्वत देने की पेशकश की और हवलदार 50-50 हजार रुपए की किस्त लेने को तैयार हो गया। ₹50 हजार की पहली किस्त जब हवलदार को दी गई, तभी सीबीआई ने उसे दबोच लिया। हवलदार की गिरफ्तारी की सूचना रांची स्थित सेना के मुख्यालय को दे दी गई है। सीबीआई मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment