Home » RANCHI NEWS: एक और गंभीर आरोप से घिरे रांची के कांके थानेदार, भू-माफियाओं को…

RANCHI NEWS: एक और गंभीर आरोप से घिरे रांची के कांके थानेदार, भू-माफियाओं को…

इस मामले में डीजीपी से की गई है शिकायत

by Suhaib
रांची के कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक पर स्टेटस-को आदेश के बावजूद जमीन पर कब्जा कराने और भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : रांची जिले के कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक एक बार फिर गंभीर आरोपों में घिर गए हैं। रहमत नगर तरगड़ी इटकी ठाकुरगांव निवासी रकीबुल हसन और जानेसार हसन ने थाना प्रभारी पर स्टेटस-को आदेश के बावजूद जमीन पर कब्जा कराने और भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में डीजीपी से शिकायत की गई है। शिकायत की प्रतिलिपि आईजी, वरीय पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण एसपी को भी दी गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मौजा हुसिर अंतर्गत खाता नंबर 87, प्लॉट नंबर 199 सहित अन्य जमीन उनके पूर्वजों शेख नेयाज, अब्दुल गफूर के नाम आरएस खतियान में दर्ज है। वे खतियानी रैयत के वंशज हैं और उक्त भूमि में से 38 डिसमिल जमीन उन्हें पार्टिशन सूट 147/2008 के तहत मिली है। इस जमीन पर जाहिद अंसारी सहित अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर उन्होंने अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में एम-93/2026 वाद दायर किया, जिस पर न्यायालय द्वारा स्टेटस-को बनाए रखने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भू-माफिया को संरक्षण दिया और जमीन पर निर्माण कार्य करवाया।


काम रोकने का अनुरोध करने पर लगाई गई फटकार

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि 28 जनवरी 2026 की शाम थाना प्रभारी ने उन्हें फोन कर थाने में बुलाया था, लेकिन धार्मिक कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे नहीं जा सके। अगले दिन उन्हें जानकारी मिली कि उनकी जमीन पर पुलिस संरक्षण में काम कराया जा रहा है। काम रोकने का अनुरोध करने पर उन्हें ही फटकार लगाई गई। शिकायतकतार्ओं ने थाना प्रभारी प्रकाश रजक और दारोगा अरविंद कुमार पर मनमानी, लापरवाही और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्टेटस-को लगी जमीन पर काम नहीं कराया जा सकता है। अगर ऐसा हो रहा हो, तो शिकायतकर्ता मुझे साक्ष्य के रूप में कोई फोटो या वीडियो उपलब्ध कराए। मामले की जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। जहां तक आरोप की बात है, सभी आरोप निराधार हैं।
प्रकाश रजक, थानेदार, कांके।

Related Articles

Leave a Comment