RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में 14 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी शामिल हैं।
यह घटना लटमा रोड स्थित एक अपार्टमेंट की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना से आसपास के लोग और पुलिस, दोनों हैरान हैं। प्राथमिक जांच में किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस दुखद घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच कर रही है।