RANCHI: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार रात तीन युवकों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना नामकुम सदाबहार चौक के पास की है, जहां चार दोस्त रोहन, गौरव वर्मा, गोरियत होरो और अभिजीत मिन्ज आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी से आए तीन युवकों ने अचानक उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। हाथ में नकली पिस्तौल और चाकू लहराते हुए आरोपितों ने जबरन उनकी तलाशी ली।
लुटेरों ने रोहन से मोबाइल और 3500 रुपये, गोरियत से 2600 रुपये, अभिजीत से 700 रुपये और गौरव से मोबाइल छीन लिया। लूट के बाद आरोपी भागने लगे, लेकिन युवकों ने शोर मचाकर उनका पीछा किया और सदाबहार चौक के पास दो लुटेरों को पकड़ लिया। इस दौरान हाथापाई भी हुई, जिसमें लुटेरों ने फिर से पिस्तौल और चाकू निकालकर डराने की कोशिश की। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद होरियस और अमन खान के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने उनके पास से नकली पिस्तौल, चाकू और लूटे गए सामान बरामद किए हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।