Home » RANCHI NEWS: भाजपा का सवाल, सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

RANCHI NEWS: भाजपा का सवाल, सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड में सियासी गरमाहट तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की की पिछले दिनों की प्रेस वार्ता पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने सुप्रियो के बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कहा कि झामुमो सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खुला खिलवाड़ कर रही है और आतंकियों की परोक्ष रूप से हिमायत कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो शासन के दौरान आतंकी संगठनों की घुसपैठ तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब उत-तहरीर और आईएसआईएस जैसे संगठनों से जुड़े कई आतंकियों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है। फरवरी 2025 में अलकायदा मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी और मई में इंडियन मुजाहिदीन के अम्मार यासिर की गिरफ्तारी को उन्होंने उदाहरण के रूप में पेश किया।

मंत्री ने आतंकी को बालक बताया

भाजपा नेता ने कहा कि झामुमो सरकार के एक मंत्री ने एक आतंकी को बालक बताकर उसका बचाव किया, जिससे आतंकियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कई बार पाकिस्तान के झंडे लहराए गए और पाकिस्तान समर्थित नारे भी लगे हैं। उन्होंने रांची के एक युवक द्वारा गजवा-ए-हिंद की धमकी देने की घटना का भी हवाला दिया। अजय साह ने झामुमो और कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा सेना और तिरंगे के समर्थन में खड़ी है, तब झामुमो फिलिस्तीन के झंडे पर खुश होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि झामुमो में कांग्रेस की आत्मा प्रवेश कर चुकी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि झामुमो सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुविधाएं देकर राज्य की सांस्कृतिक पहचान और जनजातीय अस्मिता को खतरे में डाल रही है। भाजपा ने मांग की कि झामुमो को आतंकवाद, घुसपैठ और कट्टरपंथ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, अन्यथा जनता इसका जवाब देगी।

Related Articles