Home » RANCHI NEWS: डिस्टिलरी वेंडर मार्केट का होगा विस्तार, जानें क्या है नगर निगम का प्लान 

RANCHI NEWS: डिस्टिलरी वेंडर मार्केट का होगा विस्तार, जानें क्या है नगर निगम का प्लान 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची का डिस्टिलरी वेंडर मार्केट अब नए रूप और आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित होने जा रहा है। रांची नगर निगम ने इसके विस्तार और व्यवस्थित ढंग से संचालन की योजना बनाई है। अब सड़क और पुल पर अवैध रूप से दुकानें नहीं सजेगी। रोड किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाकर मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र को सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए विकास योजनाएं तैयार करने का निर्देश नगर प्रशासक ने दिया है। नगर प्रशासक ने अधिकारियों को विस्तृत डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत मार्केट को व्यवस्थित करने के साथ-साथ पर्यावरण और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पुल पर से हटेगा कब्जा

वर्तमान में मार्केट से सटे पुल की एक लेन पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे यातायात बाधित होता है। निगम ने तय किया है कि इन दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से मार्केट के अंदर शिफ्ट किया जाएगा। सड़क और पुल को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा, ताकि आम लोगों को आवागमन के लिए रोड खाली मिल सके। मार्केट के बाहर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को भी अब मार्केट के अंदर जगह दी जाएगी।

इस कदम से एक ओर जहां सड़क पर अव्यवस्था कम होगी, वहीं दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं को भी सुरक्षित और स्थाई जगह मिल जाएगी। बता दें कि नॉनवेज दुकानों के लिए विशेष व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। उन्हें अंडरग्राउंड मार्केट में बसाया गया है। इससे एक ओर जहां साफ-सफाई है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को भी एक जगह सभी सुविधाएं मिल रही हैं। 

स्वामी विवेकानंद पार्क को नया रूप

नगर निगम ने स्वामी विवेकानंद पार्क को नया स्वरूप देने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस पार्क को हरियाली, बच्चों के खेलने की जगह और आकर्षक बैठने की व्यवस्था के साथ विकसित किया जाएगा। यह पार्क न केवल स्थानीय लोगों के लिए राहत की जगह होगा, बल्कि आने वाले विजिटर्स के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। हालांकि इस पार्क पर पहले ही करोड़ों रुपए फूंके जा चुके हैं। अब नए सिरे से इसे दोबारा विकसित करने की तैयारी है। जिसके तहत तालाब के पास से बाउंड्री कराई जाएगी। इसके बाद अंदर का एरिया डेवलप किया जाएगा। बाकी पार्क के सामने का हिस्सा वेंडर मार्केट और पार्किंग के रूप में विकसित किया जाएगा। 

हाइ मास्ट लाइट और कंपोस्ट पिट

पूरे इलाके को रोशन और सुरक्षित बनाने के लिए हाइ मास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है। रात के समय वहां भीड़-भाड़ रहती है, ऐसे में रोशनी की व्यवस्था से लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही मार्केट के बगल में कंपोस्ट पिट भी बनाया जाएगा, ताकि कचरे का डिस्पोजल वैज्ञानिक तरीके से किया जा सके।

बिरसा मुंडा समाधि स्थल के पास बनेगी पार्किंग

भीड़ और ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए बिरसा मुंडा समाधि स्थल के बगल में डिस्टिलरी के दोनों ओर पार्किंग स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे वाहन सड़क पर खड़े नहीं होंगे और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। फिलहाल समाधि स्थल के बगल में लोगों ने कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया है। पार्किंग के बन जाने से ये समस्या भी खत्म हो जाएगी। ये सभी योजनाओं के लागू होने से न केवल दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी भीड़ और अव्यवस्था से राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Comment