Home » RANCHI NEWS: सरकार को सदन में घेरेंगे एनडीए विधायक, गारंटी पूरी करने में पूरी तरह रही विफल

RANCHI NEWS: सरकार को सदन में घेरेंगे एनडीए विधायक, गारंटी पूरी करने में पूरी तरह रही विफल

by Vivek Sharma
एनडीए विधायक दल की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सचेतक नागेंद्र महतो,सीपी सिंह,शशिभूषण मेहता,देवेंद्र कुंवर, जनार्दन पासवान, आलोक चौरसिया,प्रदीप प्रसाद,रोशनलाल चौधरी,नीरा यादव,शत्रुघ्न महतो,अमित यादव,उज्जवल दास,मंजू देवी शामिल हुए।

भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार की विफलताओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सदन में जोर शोर से जनता के मुद्दों को उठाकर  सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड पिछले 6 वर्षों में 12 कदम पीछे चला गया। राज्य पूरी तरह दिवालिया होने की स्थिति में है। साल भर पहले हुए शिलान्यास पर भी पैसे नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र लंबे समय से बकाए छात्रवृत्ति के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। यह सरकार परीक्षा शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि कर छात्रों के जले पर नमक छिड़क रही है। किसान धान की अच्छी उपज होने के बावजूद औने पौने दाम पर बिचौलियों के माध्यम धान बेचने को मजबूर हैं।अबतक राज्य सरकार ने क्रय केंद्र खोलने का निर्णय तक नहीं लिया है। 3200 रुपए की घोषणा कर वोट लेने वाली सरकार 2400 रुपए में भी धान नहीं खरीद रही। चाहे 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात हो या फिर 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा कोई वादा पूरा नहीं हुआ। न 10 लाख नौकरी मिली। यह सरकार धोखेबाज सरकार साबित हुई है।

Related Articles

Leave a Comment